सीधी: किसानों की परेशानियों को लेकर शिवसेना ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सौंपा पत्र, कटौती पर जताया विरोध

 

Advertisement

सीधी: जिले में निरंतर हर घंटे बिजली की कटौती हो रही है ऐसे में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस पूरे मामले को लेकर शिव सैनिकों के द्वारा सभी जिले के किसानों के साथ मिलकर मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र दिया गया है.

शिवसेना के जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल के द्वारा आज शनिवार के दिन जानकारी देकर बताया गया की सीधी शहर के वार्ड क्रमांक 8 सहित विभिन्न स्थानों पर बिजली की समस्या बनी हुई है हर घंटे बिजली की कटौती हो रही है. साथ ही उन्होंने बताया है कि जिनके बिल बकाया है उनके कनेक्शन को काटा जाए लेकिन उनकी वजह से पूरे मोहल्ले की बिजली को कटी जाती है ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिस पूरे मामले को लेकर उनके द्वारा काफी संख्या में लोगों के साथ पहुंचकर के बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र दिया गया है.

इस पूरे मामले पर शिवसेना के जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि इन दिनों सिंचाई की जरूरत किसानों को पड़ रही है. लेकिन बिजली विभाग के द्वारा लोगों को कटौती के नाम पर परेशानी उत्पन्न की जा रही है जिसकी वजह से जनता परेशान है.

Advertisements