सीधी : सांप निकला तो उड़ गई नींद, किंग कोबरा के सामने बेबस दिखे ग्रामीण, वन विभाग ने संभाला मोर्चा

सीधी : जिले में गर्मी के मौसम आते ही जहरीले जीव जंतु देखे जा रहे हैं इसी क्रम में सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोडार में आज एक किंग कोबरा देखा गया जानकारी के मुताबिक बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक बच्चों की नजर जहरीले किंग कोबरा पर पड़ गई ऐसे में बच्चों में भगदड़ मच गई वहां पर मौजूद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी .

Advertisement

मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और जहरीले किंग कोबरा को भगाने में सफलता प्राप्त हुई है जानकारी के मुताबिक सांप काफी विषैला प्रजाति का है. काफी भयानक स्थिति में था लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक किंग कोबरा भागने को तैयार नहीं था वह अपने स्थान पर टिका हुआ था वहां पर मौजूद लोगों में काफी डर का माहौल उत्पन्न हो गया था.

वहीं वन विभाग को कई घंटे के बाद सफलता मिली है साथ ही वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति के घर में जहरीला जीव जंतु मिलता है तो वन विभाग को सूचित करें और उनसे दूर रहें ताकि कोई लोगों को खतरा न हो जिस पूरे मामले को लेकर उन्होंने आवश्यक जानकारी दी है.

Advertisements