सीधी: जिले में अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है, इसी के तहत सीधी पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में नशीली सिरप जब्त की गई है. दरअसल पूरा मामला रामपुर नैकिन थाना का बताया जा रहा है, जहां थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झांझ स्कूल के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में बैठकर नशीली कफ सिरप बेचने ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही कार्रवाई करने पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई.
पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया, जबकि दूसरा व्यक्ति बोरी लेकर स्कूल के पीछे भागा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम प्रभाकर उर्फ जागो पटेल, पिता अमरजीत पटेल, उम्र 24 वर्ष, निवासी मढा थाना रामपुर नैकिन बताया.
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में रखी 100 शीशी ‘आनरेक्स’ ब्रांड की नशीली कफ सिरप बरामद की गई. जिसकी अनुमानित कीमत ₹30,000 है. आरोपी के ऊपर 8, 21, 22, 29 NDPS एक्ट एवं 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया.