सीधी पुलिस अधीक्षक ने किया विभिन्न थानों का निरीक्षण, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

सीधी पुलिस अधीक्षक के द्वारा आज रविवार शाम के दिन विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया है.

 

 

सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र कुमार वर्मा के द्वारा सीधी जिले के अमिलिया थाना बहरी थाना एवं कमर्जी थाने का अचानक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए हैं. बता दें की सीधी एसपी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि थाने में आने वाले सभी लोगों की शिकायत को प्राथमिकता से सुने लापरवाही करने पर कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा है कि लोगों की समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता है.

 

साथी सीधी पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थानों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दस्तावेजों की जांच की है और वहां पर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को फटकार भी लगाई है.

Advertisements
Advertisement