सीधी: बहन-बेटी के सम्मान की बात करना पड़ा भारी, 6 लोगों ने मिलकर पीटा…सिर पर लगे 8 टांके

सीधी: ग्राम भीतरी में बहन-बेटी के सम्मान की बात करना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि उसे जिला अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मामला गोपद बनास तहसील के अंतर्गत ग्राम भीतरी का है, जहां शिवकुमार सिंह को सिर्फ इस बात पर बेरहमी से पीटा गया कि उसने गाली देने से मना किया. जानकारी के अनुसार, शिवकुमार सिंह अपने घर के पास गोमती में बैठा हुआ था. तभी गांव के ही बबलू साहू, राजेंद्र साहू, मुन्ना साकेत और तीन अन्य लोग आपस में गाली-गलौज कर रहे थे.

शिवकुमार ने शालीनता से अनुरोध किया कि घर के पास बहन-बेटी हैं, कृपया गाली न दें. इस पर आरोपियों ने उल्टा आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा- हम गाली देंगे, जो करना है कर लो. इसके बाद सभी ने मिलकर शिवकुमार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. शिवकुमार के अनुसार, हमले के दौरान उसके सिर पर गंभीर वार किया गया, जिससे वह बेहोश हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया, जहां उसके सिर पर आठ टांके लगे हैं और इलाज जारी है.

अस्पताल में पदस्थ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति को बेहोशी की हालत में लाया गया था, उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. वहीं, अस्पताल चौकी प्रभारी आरपी मांझी ने बताया कि घायल के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है, उसके बयान के आधार पर जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी और जांच शुरू होगी.

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है. सवाल उठता है कि क्या अब बहन-बेटियों की इज्जत की बात करना भी जुर्म हो गया है?पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Advertisements