सीधी : पुराने कर्ज का भयानक निपटारा, लाठी-डंडों से पीटकर युवक को सड़क पर फेंका

सीधी : जिले की बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमरपुर मे एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी. जिसके बाद उसके सिर तथा सीने में गंभीर रूप से चोट आई है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां गंभीर हालत में उसका इलाज अभी चल रहा है.

Advertisement

 

दरअसल यह पूरा घटनाक्रम तब हुआ जब शिव बहादुर केवट अपने घर से सामान लेने के लिए जा रहा था.तभी रास्ते में पुराने 3000 रुपए के लेनदेन के विवाद में सचिन केवट और बड़कवा केवट ने रास्ता रोक कर मारपीट की.लाठी और डंडे से बुरी तरह से मारकर मरणासन्न अवस्था में सड़क के किनारे फेंक दिया.जहां राहगीरों की मदद से उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

घायल शिव बहादुर केवट ने जानकारी देते हुए बताया है की 3 साल पहले मैं 3000 रुपए सचिन केवट से लिए थे लेकिन मैं धीरे-धीरे उसे पैसे लौटा रहा था.जहां उसने आज गुरुवार के दिन अमरपुर के पीपल के पास उन्होंने मारपीट कर दी.मुझे लोहे की रॉड मे सिर पर मारा जिसके बाद खून निकलने लगा और मै बेहोस हो गया.जब मुझे होश आया तो मैंने इसलिए सूचना थाना बहरी को दी.

 

वही थाना प्रभारी बहरी राकेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है की शिव बहादुर केवट की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.इसके बाद पूरे मामले की जाँच की जा रही है.

Advertisements