सीधी: गौ हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है…, अज्ञात लोगों ने गाय के सर को धड़ से किया अलग 

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गौ हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जी हां हम बात कर रहे हैं सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेढौली में एक मामला प्रकाश में आया है जहां अज्ञात लोगों के द्वारा गाय के सर को बड़े ही क्रुरर्ता के साथ काटकर धड़ से अलग कर दिया गया.

Advertisement

गाय का कटा हुआ संदिग्ध हालत में सर मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद सिहावल चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अज्ञात लोगों के खिलाफ गौ हत्या का मामला भी दर्ज किया इस घटना के बाद गौ सेवकों ने तालाब के किनारे गाय के सर को दफना दिया.

वही हैरान करने वाली बात सामने निकल कर आ रही है कि, सर तो मिला पर धड़ कहां जिसको लेकर गौ सेवकों और ग्रामीणों ने काफी नाराजगी व्यक्त करतें हुए गाय का शिकार करने का शिकारियों पर आरोप भी लगाया.

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में पुलिस के हाथ शिकारियों तक पहुंचते हैं या फिर पुलिस की निष्क्रियता की वजह से शिकारियों के हौंसले और बुलंद होते हैं. हालांकि यह कोई एक मामला नहीं है इस तरह के कई मामले इसके पहले भी सामने आ चुके हैं परंतु सुर्खियों तक ही सीमित रह गए.

Advertisements