सीधी : जिले में चोरी की घटना निकलकर सामने आई है जहां सूने मकान में चोरी हुई है घर के अंदर का ताला तोड़कर चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया एवं चोरी किया हुआ सभी सोने के आभूषण चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के हाउसिंग बोर्ड प्रियदर्शनी कॉलोनी से निकलकर सामने आ रहा है जहां पर पीड़ित बसंती कोल के द्वारा थाने पहुंच कर बताया गया कि वह कुछ निजी काम से अपनी बहन के यहां चली गई थी लेकिन घर वापस आकर देखा तो उनके घर का ताला टूटा पड़ा हुआ है और घर के अंदर सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ है.
साथ ही घर में रखे हुए सोने चांदी के आभूषणों को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चुरा लिया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए जमोड़ी पुलिस ने मामले को दर्ज किया एवं संदेह के आधार पर बबलू उर्फ चुनिया केवट उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया साथ में एक विधि विरुद्ध बालक को भी अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपी के कब्जे से 2 लाख 50 हजार रुपए कीमती सभी आभूषण जप्त किए गए हैं और कार्यवाही की गई है.
इस पूरे मामले को लेकर जमोड़ी थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में लिया गया है और कार्यवाही की गई है.