सीधी : जिले में एक हैरान करने वाला मामला निकलकर सामने आया है. जहां शंकर मंदिर में स्थापित नाग को चोरों के द्वारा गायब कर दिया गया. है. मंदिर के पीछे की दीवाल को तोड़कर चोरों के द्वारा नाग को चुराया गया है. वही इस पूरे मामले को लेकर आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है.
दरअसल शहर के पडऱा शिव मंदिर में प्राचीन काल से विराजित भगवान शंकर की प्रतिमा के सामने स्थापित नाग देवता को गायब कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार मंदिर के पीछे से ईंटा फोडक़र यह घटना घटित हुई है. इस मामले में जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा द्वारा बताया गया कि जल्द ही मामले की कार्यवाही कराई जाएगी. वह घटना स्थल पर मौजूद भी रहे हैं. मालूम हो कि पडऱा शिव मंदिर काफी पुराना मंदिर है. यहां भक्तों की सदैव आस्था बनी रहती है. ऐसे में चोरों ने नाग देवता को गायब कर दिया इस पर भक्तों में काफी नाराजगी भी है.
शिव मंदिर में काफी संख्या में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भी बने रहते हैं ऐसे में चोरों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं पुलिस जांच में लगी हुई है और चोर की पता तलाश कर रही है इस पूरे मामले की जानकारी आज शनिवार के दिन प्राप्त हुई है.