सीधी: डीजे बजाने पर टीआई की गुंडागर्दी, रिटायर्ड कर्मचारी के साथ अभद्रता , बाल पकड़ कर घसीटा  वीडियो वायरल

सीधी : जिले के चुरहट थाना क्षेत्र से एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें चुरहट टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा की गुंडागर्दी का मामला उजागर हुआ है.यह घटना उस समय की है जब एक रिटायर्ड कर्मचारी की विदाई पर दोपहर करीब 2 बजे डीजे बजाया जा रहा था.पुलिस क्वार्टर के पास डीजे की आवाज पर टीआई भड़क गए और उन्होंने न केवल रिटायर्ड कर्मचारी से अभद्रता की, बल्कि उनके साथ गाली-गलौज भी की.

Advertisement

यह पूरी घटना वायरल वीडियो के रूप में सामने आई है

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मिसिरगवा गांव में हुई. यहां, सिचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी गणपत पटेल को उनके रिटायरमेंट के बाद विभाग ने भव्य विदाई दी थी. हालांकि, इस दौरान पुलिस विभाग के क्वार्टर में सो रहे टीआई को डीजे की आवाज इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने अपना गुस्सा रिटायर्ड कर्मचारी पर उतार लिया.

 

टीआई ने गणपत पटेल के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके परिवार के साथ मारपीट की भी कोशिश की.

वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई और सुनाई दे रहा है कि टीआई ने पीड़ित गणपत पटेल को गालियाँ दीं, जो बहुत ही अश्लील और अपमानजनक थीं.इस वीडियो में गणपत पटेल बेहद विनम्रता से टीआई से पूछते नजर आ रहे हैं कि दोपहर 2 बजे डीजे बजाना क्या अपराध है?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस घटना के बाद सीधी जिले के वरिष्ठ अधिकारी क्या कदम उठाते हैं.क्या इस गंभीर लापरवाही पर पर्दा डाला जाएगा, या फिर टीआई के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी?

Advertisements