सीधी: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गई, जिसकी वजह से हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोट लगी. जिन्हें सीधी जिले के जिला अस्पताल लाया भर्ती कराया गया. बता दें कि इन दिनों तेज रफ्तार का कहर जिले में चल रहा है यही कारण है कि यह सड़क हादसा निकाल कर सामने आया है.
सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सिंहावल के ग्राम पंचायत बमुरी में स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप के पास दो बाईकों में आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार लोगों को गंभीर चोट आई है. सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद तीनों की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बताया गया है कि हरिप्रसाद सोनी पिता राम सिया सोनी उम्र 45 वर्ष एवं आयुष सोनी पिता हरिप्रसाद सोनी उम्र 8 वर्ष निवासी सिहावल जो अपने परिवार के साथ सिहावल की तरफ से सीधी जा रहा था. वहीं हिनौती के तरफ से अनुज गुप्ता पिता अशोक गुप्ता उम्र 17 वर्ष निवासी हिनौती जो रोजाना की तरह अपने पठन-पाठन को लेकर मॉडल विद्यालय आ रहा था. रास्ते में अचानक पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हो गया. जहां तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है.