सीधी: शहर से सटे जमोडी थाना क्षेत्र के जमोडी कला गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5 बजे गांव के पास स्थित खाई नुमा गड्ढे में सूर्य प्रकाश भुजवा (7 वर्ष) और सूर्य भुजवा (9 वर्ष) खेलते-खेलते पहुंच गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे नहाने या खेलने के लिए पानी में उतरे, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण डूब गए.
घटना की सूचना मिलते ही जमोडी थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. गड्ढे के बाहर बच्चों के कपड़े रखे मिले, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों की तलाश शुरू की गई. कुछ ही देर में बच्चों के शव पानी से बरामद कर लिए गए.
मासूमों की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए. पूरे इलाके में मातम का माहौल पसर गया और परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए. गांव के बुजुर्गों ने बताया कि यह गड्ढा काफी समय से खुला पड़ा था, जिसमें बारिश का पानी भर जाने से यह बेहद खतरनाक हो गया था, लेकिन इसे भरने या सुरक्षित करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही परिजनों से पूछताछ और आसपास के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. वही शव को पीएम उपरांत आज बुधवार के दिन परिजनों को सौंप दिया गया.