सीधी : जिले में एक बार फिर से सड़क हादसा निकलकर सामने आया है. जहां रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सीधी जिले के तेंदुहा के पास तेज रफ्तार दो बाइक चालक आपस में टकरा गए. जिसकी वजह से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के तेंदुहा के पास से निकलकर सामने आ रहा है. जहां पर तेज रफ्तार दो बाइक चालक आमने-सामने टकरा गए. जिसकी वजह से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल सीधी में चल रहा है. घायल व्यक्ति का नाम रामपति कुशवाहा बताया जा रहा है. जो चमरदह के निवासी बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बहरी से वह अपने घर जा रहे थे तभी तेंदुहा के पास दुर्घटना का शिकार हो गए. जिन्हें वहां पर मौजूद लोगों की मदद से जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है. जहां पर उपचार जारी है इस पूरे मामले की जानकारी आज सोमवार के दिन प्राप्त हुई है. इस मामले पर अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है.