सीधी : जमीनी विवाद में चाचा की संदिग्ध मौत, भतीजे पर हत्या का आरोप, गांव में दहशत

सीधी : सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में जमीनी विवाद के चलते हुए झगड़े के बाद एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। घटना के बाद से ही गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

 

एक एकड़ जमीन बना विवाद की जड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पप्पू कोल (38) पिता ददुवा कोल और उनके भतीजे बाबू कोल के बीच एक एकड़ जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों ही पक्ष अपना-अपना हिस्सा मांग रहे थे, लेकिन अब तक किसी को कोई स्पष्ट बंटवारा नहीं मिला था. इसी को लेकर शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही झगड़े और मारपीट में बदल गई.

परिजनों के अनुसार, इस झगड़े में भतीजे बाबू कोल और उसके साथी प्रसाद कोल ने पप्पू कोल पर हमला कर दिया. झगड़े के कुछ देर बाद पप्पू कोल का शव उनके घर के दरवाजे के पास संदिग्ध हालात में पड़ा मिला.इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

 

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

घटना की सूचना मिलते ही सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि भतीजे बाबू कोल ने जमीन के झगड़े के चलते पप्पू कोल की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

 

गांव में तनाव, पुलिस जुटी जांच में

इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों हैं. पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही जा रही है.

सेमरिया थाना प्रभारी भूपेंद्र बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “सुबह एक शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर हमने मृतक के पिता सहित अन्य परिजनों के बयान लिए हैं. प्रारंभिक जांच में मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है. मामले की पूरी पड़ताल की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है कि यह महज झगड़े के दौरान हुई मौत है या सुनियोजित हत्या. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ होगी. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी बाबू कोल व प्रसाद कोल की तलाश में दबिश दी जा रही है.

 

 

Advertisements