सीधी : अनियंत्रित बोलेरो ने मचाई तबाही! सड़क पर तड़पता मिला युवक, हालत नाजुक 

सीधी : जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है तेज रफ्तार की वजह से एक हादसा निकलकर सामने आया है जहां तेज रफ्तार बोलोरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी वजह से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल चालक को सीधी जिले के जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है जहां पर उपचार चल रहा है.

Advertisement

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के नेबूहा पश्चिम से निकलकर सामने आ रहा है जहां तेज रफ्तार बोलोरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी वजह से चालक सीताराम कोल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार चल रहा है जानकारी के मुताबिक चालक ग्राम खैरही के निवासी बताए जा रहे हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल सीधी में जारी है.

 

इस पूरे मामले को लेकर 108 वाहन चालक के द्वारा बताया गया है कि तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ वहां पर लोगों ने उन्हें सूचना दी मौके पर उनके द्वारा स्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है.

Advertisements