सीधी: ग्रामीणों ने उप सरपंच के साथ मिलकर एसडीएम को अतिक्रमण हटाने और मार्ग निर्माण की मांग की

 

Advertisement

सीधी: जिले में आए दिन अतिक्रमण की समस्याएं निकलकर सामने आती हैं सीधी जिले में अतिक्रमणकारियों के द्वारा सरकारी मार्ग एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया जाता है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. यही एक मामला निकालकर जिले से सामने आया है जहां पर ग्रामीणों ने आज मंगलवार के दिन एकजुट होकर उप सरपंच के साथ मिलकर एसडीएम को पत्र दिया है और मार्ग का निर्माण कार्य एवं अतिक्रमण हटाने की मांग रखी है.

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के ग्राम रामपुर जनपद पंचायत कुसमी का बताया जा रहा है जहां आज मंगलवार के दिन उप सरपंच के साथ मिलकर काफी संख्या में ग्रामीणों के द्वारा कुसमी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उनके द्वारा पत्र दिया गया है और अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा गया है कि ग्राम रामपुर में हरिजन बस्ती पहुंच मार्ग नहीं है जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही नहर के किनारे की जमीन में कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसकी वजह से आवागमन बाधित है जिस बात को लेकर उनके द्वारा पत्र दिया गया और कार्यवाही की बात कही गई.

इस पूरे मामले को लेकर के कुसमी एसडीएम के द्वारा बताया गया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और निष्पक्ष जांच कराई जाएगी अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्यवाही होगी.

Advertisements