Left Banner
Right Banner

सीधी-व्योहारी मार्ग बारिश के कारण फिर खराब: बोदरी पुल के पास एक महीने पहले बह गया था आधा हिस्सा, प्रशासन ने बनाई थी अस्थाई सड़क

सीधी: जिले के बोदारी गांव के पास महान नदी पुल से सटे राज्य राजमार्ग क्रमांक 24 की स्थिति एक बार फिर खराब हो गई है. यह मार्ग शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, रीवा और कटनी को जोड़ता है. 17 जुलाई को तेज बारिश के कारण सड़क का आधा हिस्सा बह गया था. प्रशासन ने सीधी जिले से यातायात रोक दिया था. करीब 20 दिन तक वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ा.

प्रशासन ने बोरी डालकर अस्थायी सड़क बनाई। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार यह निर्माण घटिया क्वालिटी का था. एक सप्ताह में ही इस अस्थायी मार्ग में दरारें आ गईं, अब यह हिस्सा फिर से बहने की स्थिति में है. स्थानीय निवासी विनोद सिंह सेगर ने बताया कि कुछ दिन पहले कई वाहन इस खराब सड़क में फंस गए थे. उन्हें ट्रैक्टर की मदद से निकालना पड़ा.

एमपीआरडीसी के इंजीनियर शशिकांत ने कहा कि उन्हें सड़क के दोबारा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है. वे जल्द ही मरम्मत कार्य करवाएंगे. पहले भी बरसात के बाद स्थायी मरम्मत की योजना थी. लापरवाही पूर्वक निर्माण कार्य कराया जाता है जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही आम जनता को पकड़ना पड़ रहा है, सड़क एक बार फिर से खराब हुई है जिसकी वजह से जनता परेशान है.

 

Advertisements
Advertisement