सीधी: शहर का लोक निर्माण विभाग (PWD) का दफ्तर इन दिनों गुटखा और तंबाकू के थूक से बदहाल है. दफ्तर की जो दीवारें कभी सफेद हुआ करती थीं, वे अब गुटखे के लाल-लाल दागों से रंगी हुई हैं. यह स्थिति ना सिर्फ विभाग की स्वच्छता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही को भी उजागर करती है.
बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे दफ्तर का जायजा लेने पर हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आया. ग्राउंड फ्लोर से लेकर ऊपर की मंजिलों तक जाने वाली सीढ़ियों पर गुटखे के थूक के निशान फैले हुए थे. दफ्तर के सेंट्रल हॉल से लेकर सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर के कैबिन तक जाने वाले रास्ते की दीवारें भी लाल दागों से भरी पड़ी थीं. दफ्तर के अंदर की बदबू और गंदगी यह साफ बताती है कि यहां गुटखा तंबाकू खाने पर कोई रोक-टोक नहीं है.
जब इस बारे में एग्जेक्युटिव इंजीनियर एमके पराते से सवाल किया गया तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा-लोग आते-जाते समय सीढ़ियों पर गुटखा और तंबाकू थूक देते हैं. हम सफाई तो कराते रहते हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होता.
इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब PWD विभाग अपने खुद के दफ्तर को साफ-सुथरा नहीं रख पा रहा है तो वह सड़कों और अन्य सार्वजनिक इमारतों की देखरेख और स्वच्छता को लेकर कितना गंभीर होगा. यह स्थिति सरकारी दफ्तरों में अनुशासन और स्वच्छता के दावों की पोल खोलती है.