सीधी: बाणसागर के गेट खुलने से सोन नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

सीधी: जिले में एक बार फिर से सोन नदी का जलस्तर काफी बढ़ता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, बाणसागर के गेट खुलने की वजह से जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, दोनों छोर को छू कर पानी बह रहा है. दरअसल सीधी जिले में बहने वाली सोन नदी में अचानक से बाणसागर के गेट खुलने की वजह से जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

बता दें कि अचानक से जलस्तर बढ़ने की वजह से काफी चिंता बढ़ गई है. इस बात को लेकर सभी लोगों को सतर्क करने का प्रयास किया गया है और अलर्ट जारी किया गया है कि सोन नदी के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग पानी के पास न जाएं, ताकि उनकी जान का कोई खतरा न हो.

सीधी कलेक्टर ने बताया कि सोन नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से सभी को सावधानी बरतने की बात कही गई है. साथ ही सभी से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति सोन नदी के आसपास ना जाए, दूरी बनाकर रखें नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

Advertisements