सीधी: चुरहट थाना क्षेत्र में महिला और बेटी पर लाठी-डंडों से हमला, पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…मामला दर्ज

सीधी: जिले के चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम भेलकी 822 पोस्ट मोहनिया में महिलाओं पर बेरहमी के साथ हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना मंगलवार की है, जब ओमप्रकाश शुक्ला, सुशील त्रिपाठी और रामकुमार त्रिपाठी तीनों आरोपियों ने सरोज तिवारी व उनकी पुत्री प्रिया तिवारी के ऊपर हमला कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपियों ने महिलाओं को बाल पकडकर खींचा और मारपीट की. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे संदीप तिवारी ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद पीड़ितों की जान बच सकी.

पीड़ित परिवार ने चुरहट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351 (3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण उनका हौसला बढ़ा हुआ है. अब वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह था पूरा मामला?

चुरहट थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, फरियादिया सरोज तिवारी पति कृष्णकुमार तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी भेलकी 822 ने कहा है कि 12 अगस्त 2025 की सुबह 5 बजे देखा तो उसके पुराने घर की ओसारी खोदी हुई थी. जिस पर वह गुहार लगाना शुरू की. सुबह करीब 8 बजे घर के सामने ही ओमप्रकाश शुक्ला, रामकुमार तिवारी, सुशील कुमार तिवारी पहुंचे और घर खोदने की बात कर गाली-गलौच करने लगे. इनके द्वारा लाठी-डंडा से उसके ऊपर हमला किया गया. जिस पर बेटी प्रिया तिवारी बचाने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई. मारपीट में बेटा संदीप कुमार तिवारी को भी हांथ-मुक्का से मारपीट की गई. बाद में लोगों के बीच-बचाव से आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए गए.

Advertisements