सीधी: महिला पुलिसकर्मी की उसके पति ने बेसबॉल से पीट कर की हत्या, मौके से हुआ फरार

सीधी: जिले के पुलिस लाइन हेडक्वार्टर से मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. पारिवारिक कलह की आंच इतनी बढ़ी कि एक प्रधान आरक्षक की जान चली गई. सोमवार देर रात करीब 3 बजे पति ने पत्नी को बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान 38 वर्षीय सबिता साकेत के रूप में हुई है, जो वर्तमान में कमर्जी थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थीं.

मिली जानकारी के मुताबिक, सबिता साकेत और उनके पति वीरेंद्र साकेत (40) के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था. इसी विवाद ने सोमवार रात विकराल रूप ले लिया. देर रात झगड़े के दौरान आरोपी पति ने बेरहमी से वार कर सबिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

मंगलवार सुबह जब मोहल्ले के अन्य लोगों को घटना की जानकारी लगी तो इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर जुट गया और हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई है.

महिला प्रधान आरक्षक की मौत से पुलिस महकमे में भी शोक और आक्रोश का माहौल है. एक ओर परिवारिक विवाद ने घर को उजाड़ दिया तो वहीं खाकी ने अपनी एक कर्तव्यनिष्ठ सिपाही को खो दिया.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति वीरेंद्र साकेत की तलाश तेज कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह घरेलू विवाद सामने आ रही है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी बारीकी से जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement