Vayam Bharat

सीधी : भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार माहिला की मौत, एक की हालत गंभीर

सीधी : जिले के बाईपास में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां गैस सिलेंडर लोड लेकर आ रहा ट्रक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसकी वजह से बाइक में सवार एक महिला की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के बाईपास से निकलकर सामने आ रहा है जहां सिकरा के रहने वाले शहंशाह खान अपनी मां राबिया खान का इलाज करने के लिए सीधी जिले के जिला अस्पताल आए हुए थे. इलाज करने के बाद वह अपने मां के साथ वापस अपने घर जा रहे थे तभी बाईपास में सड़क हादसे का शिकार हो गए जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसकी वजह से महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे वहां पर मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है.

 

इस पूरे मामले पर जमोड़ी थाना प्रभारी का कहना है कि तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक में सवार एक महिला की मौत हुई है एक व्यक्ति घायल है वहीं कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements