सीधी: जिले में एक मामला निकलकर सामने आया है. जहां पेड़ से गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति बकरी चराने के लिए गया हुआ था और एक पेड़ पर डाल काटने के लिए चढ़ा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया. जिसकी वजह से व्यक्ति जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल लाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत बीछी पतेर से निकलकर सामने आ रहा है. जहां पर बाबूलाल यादव अपने घर से बकरी चराने के लिए गए हुए थे और बबूल के पेड़ पर चढ़े थे. तभी अचानक उनका पैर फिसल गया जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गए जिन्हें गंभीर चोट लगी. परिजनों ने जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर कमर्जी पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है. और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
इस पूरे मामले पर कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि व्यक्ति अपने घर से बकरी चराने के लिए गया था. तभी यह घटना घट गई है. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनके उपचार के दौरान मौत हो गई है.