नई दिल्ली. पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तीन साल पहले हत्या हुई थी. इस घटना ने पूरे देश को दहला दिया था. अब उनके वर्ल्ड टूर की घोषणा की गई है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. दिवंगत सिंगर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें Signed to God नामक वर्ल्ड टूर ऐलान किया गया है. यह टूर 2026 में शुरू होगा.
Advertisement
यह पहली बार है जब किसी आर्स्टिस्ट के लिए मरणोपरांत कॉन्सर्ट की घोषणा की गई है. अब सवाल यह है कि यह टूर कैसे होगा और स्टेज पर परफॉर्म कौन करेगा? इसका जवाब अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन संभावना है कि इस टूर में सिद्धू मूसेवाला के लाइव परफॉर्मेंस के वीडियो, उनके पुराने अनरिलीज गाने और कुछ गेस्ट आर्टिस्ट्स के जरिए उनकी यादों को मंच पर जीवंत किया जाएगा.
आयोजकों ने लगाया तगड़ा जुगाड़
रिपोर्ट की मानें तो Signed to God टूर में सिद्धू मूसेवाला के लोकप्रिय गानों की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, लेकिन एक खास अंदाज में. आयोजकों की योजना है कि शो के दौरान दिवंगत सिंगर का AI अवतार स्टेज पर नजर आएगा. अगर ऐसा होता है, तो यह पहली बार होगा जब बिना किसी असली कलाकार के सिर्फ तकनीक के जरिए कॉन्सर्ट आयोजित किया जाएगा.
परफॉर्मेंस के लिए तकनीक का होगा इस्तेमाल?
सूत्रों के आधार पर ट्रिब्यून इंडिया ने बताया कि इस अपकमिंग टूर में 3D होलोग्राम और ऑगमेंटेड रियलिटी जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किए जाने की संभावना है. हालांकि, अभी टूर की डेट्स, स्थानों और टिकटों से जुड़ी जानकारी घोषित नहीं की गई है. वहीं, यह टूर सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी चर्चा में है. ध्यान देने वाली बात यह है कि सिद्धू मूसेवाला सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि कनाडा, यूके, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी पॉपुलर थे.
2022 में सिद्धू मूसेवाला का हुआ था मर्डर
बताते चलें कि सिद्धू मूसेवाला पर मानसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई 2022 को हमला हुआ था, जब वह अपनी गाड़ी में बैठे हुए थे. हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मूसेवाला की हत्या के बाद उनके माता-पिता ने अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए एक आंदोलन की शुरुआत भी की थी. सिद्धू युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय थे और अपने गानों को खुद कंपोज और प्रोड्यूस करते थे. उन्हें सबसे अमीर पंजाबी सिंगर्स में से एक माना जाता था.
Advertisements