Left Banner
Right Banner

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PoK में बर्बादी के निशान, मलबे से शवों को ले जाते हुए दिखे लोग

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की. भारत की यह जवाबी कार्रवाई एक सुनियोजित सैन्य रणनीति का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना था.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमले में मुजफ्फराबाद समेत पाकिस्तान के बहावलपुर में में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. मुजफ्फराबाद की एक मस्जिद, जिसे आतंकियों की मीटिंग और रणनीति केंद्र माना जा रहा था, वह पूरी तरह तबाह हो गई.

शवों को ले जाते हुए दिखे लोग

वहां से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं उनमें साफ देखा गया कि लोग आतंकी हाफिज सईद के ठिकाना, जो अब मलबे में तब्दील हो गया है, वहां से शवों को बाहर निकाल रहे हैं. वहीं कुछ लोग शव को ताबूत में रखकर ले जा रहे हैं. यह वीडियो न सिर्फ ऑपरेशन की गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि यह भी साफ करता है कि आतंकी ठिकानों का खात्मा अब केवल नीति नहीं, बल्कि ज़मीन पर एक्शन बन चुका है.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इन नौ आतंकी अड्डों का इस्तेमाल न सिर्फ हमलों की साजिश रचने में किया जा रहा था, बल्कि यहीं से आतंकियों को प्रशिक्षित कर सीमा पार भेजा जाता था. अब इन ठिकानों को ध्वस्त कर भारत ने आतंकवाद की कमर तोड़ने का काम किया है.

भारत का स्पष्ट संदेश

भारत ने यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बार-बार चेतावनी देने के बाद की, जब पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद पर लगाम लगाने की कोई ठोस कोशिश नहीं दिखाई दी. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है.

Advertisements
Advertisement