सीकर: तालाब में डूबने से 45 वर्षीय किसान की मौत, 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला गया

राजस्थान: सीकर जिले के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके के लामियां गांव में रविवार दोपहर बाद खेत में बने फार्म पॉन्ड में डूबने से एक किसान की मौत हो गई.

Advertisement1

पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकलवाया. बाद में पोस्टमार्टम प्रभाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने जानकारी देकर बताएं कि दोपहर तीन बजे के करीब किसान कमलेश कुमार पुत्र हनुमान खेत में बने फॉर्म पोंड में पानी देखने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह फॉर्म पोंड में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. बाद में सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची.

इस दौरान करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement