सीकर: जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के अखेपुरा टोल बूथ के पास मंगलवार दोपहर रॉन्ग साइड से आ रही कंटेनर ने एटीएम में कैश डालने जा रही कैश वैन गाड़ी को टक्कर मार दी. कैश वैन के चालक ने बताया कि कंटेनर गलत दिशा में चल रहा था और चालक व परिचालक शराब के नशे में थे.
जब कंटेनर लहराते हुए चल रहा था तो उसे अनहोनी की आशंका हो गई थी ऐसे में उसने अपनी गाड़ी रोक भी ली थी. लेकिन इसके बावजूद कंटेनर ने गाड़ी के टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कैश वैन क्षतिग्रस्त होकर डिवाइडर पर चढ़ गई.
गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ. पुलिस ने कंटेनर सवार विवेक यादव व विवेक गौतम को उपचार के लिए पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया है. दोनों को मामूली चोटे लगी है. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. बाद में रानोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर यातायात बहाल करवाया.