सीकर: फॉर्च्यूनर सवार पर जानलेवा हमला कर 8.25 लाख की लूट, मरा समझकर खाई में फेंका…तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

सीकर: जिले के दादिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को ग्रुप 0056 और 5600 के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस के डर से जयपुर, दिल्ली, गुड़गांव और उड़ीसा में फरारी काट रहे थे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर 2024 को श्रवण फगेड़िया निवासी दादिया, सीकर ने आरोपियों के खिलाफ लूट व मारपीट का मामला दर्ज करवाकर बताया कि सीकर- झुंझुनू रोड पर टीवीएस शोरूम के पास बदमाशों ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को घेरकर हमला कर दिया. गाड़ी में सवार सुरेश मुवाल और अशोक कुमार पर हमलावरों ने धारदार हथियार और लोहे के सरियों से जानलेवा हमला कर सुरेश के दोनों हाथ और पैर तोड़ दिए थे.

आरोपियों ने इस दौरान गाड़ी में रखें आठ लाख 85 हजार रुपए भी लूट लिए थे. आरोपियों ने पीड़ित सुरेश को मरा हुआ समझकर खाई में फेंक दिया था. घटना की सूचना के बाद परिजन सुरेश को उपचार के लिए पहले  सीकर और फिर सीकर से जयपुर लेकर गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश में विशेष टीम का गठन कर, मुखबिरों के जरिए सूचना जुटाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कई ठिकानों पर दबिश दी थी. पुलिस ने बिना नंबर की कई बोलेरो कैंपर गाड़ियां भी जप्त की थी. अब पुलिस ने आरोपी शुभकरण बाजिया (35), हेमंत मुंड (22), और मनीष कुमार (23) को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सीकर जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ सीकर, झुंझुनू, नवलगढ़ सहित अनेक पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं.

Advertisements
Advertisement