सीकर: हर्ष पहाड़ पर फिर हादसा, कार खाई में गिरी…बाल-बाल बचे लोग

सीकर: जिले के हर्ष पहाड़ पर बुधवार रात को एक बार फिर एक हादसा देखने को मिला है.  देर रात एक स्विफ्ट डिज़ायर कार गहरी खाई में गिर गई.  सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पहाड़ी पर पहुंचे, तब हादसे का पता चला.  इसके पास जीणमाता पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

हालांकि अभी घटना को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है कि हादसा कैसे हुआ. कार सवार लोगों को कोई गंभीर चोटें नहीं लगी है, लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.  गौरतलब है कि हाल ही में एक महीने में ही हर्ष पर्वत पर यह तीसरा हादसा है. जब कोई वाहन खाई में गिरा हो. एक हादसे में महिला और पुरुष की मौत भी हो गई थी.

बार-बार हो रही हादसों की इन घटनाओं से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है. लंबे समय से हर्ष गांव के लोग यहां पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) और पुलिस चौकी शुरू करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही रात के समय हर्ष पर्वत पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग भी की जा रही है.

Advertisements
Advertisement