सीकर: जिले के हर्ष पर्वत पर गुरुवार दोपहर बाद एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. गनीमत रही कि एक बड़ा पत्थर कार के सामने आ गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी एक परिवार हर्ष पर्वत पर घूमने गया हुआ था. हर्ष पर्वत पर समय बिताकर परिवार के लोग कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
गनीमत रही कि एक बड़ा पत्थर कार के सामने आ गया और कार गहरी खाई में नहीं गिरी. ऐसे में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कार में पांच लोग सवार थे. सभी ठीक है, 17 अगस्त की रात भी एक कार्य अनियंत्रित होकर इसी जगह 250 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. जिसमे महिला और पुरुष की मौत हो गई थी और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
आपको बता दें कि हर्ष पर्वत पर बारिश के मौसम में काफी लोग घूमने जाते हैं. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन की ओर से यहां पर कोई उचित प्रबंधन नहीं किया गया है. ऐसे में पहाड़ पर दिन भर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. शराब के नशे में गाड़ियां चलाने के कारण यहां पर कई बार हादसे होते रहते हैं.