सीकर: दिल्ली से खाटूश्यामजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, पहले दिन डॉ कुमार विश्वास परिवार सहित पहुंचे दर्शन को

सीकर: जिले का विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी और चूरू का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सालासर बालाजी शनिवार को राजधानी दिल्ली से हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ गया हैं. शनिवार को हेलीकॉप्टर यात्रा की ट्रायल हुई. इस दौरान पहले दिन देश के प्रसिद्ध कवि और लेखक डॉ कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे. डॉ कुमार विश्वास को लेकर दिल्ली से आया हेलीकॉप्टर खाटूश्यामजी से नौ किलोमीटर दूर जालुण्ड गांव में बने हेलीपैड पर उतारा गया.

इस दौरान कुमार विश्वास ने परिवार के साथ बाबा श्याम के दर्शन किए. मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि मुझे यहां हेलीकॉप्टर से प्रथम यात्री के रूप में आने का सौभाग्य मिला है. मैं भगवान के श्री चरणों में अपना माथा रखने के लिए आया हूं.

उन्होंने कहा कि लोग चाहते थे कि एक ही दिन में खाटूश्यामजी और सालासर जाकर भगवान के दर्शन कर सके. ऐसे में लोगों की भगवान ने सुन ली है और यह सुविधा शुरू हो चुकी है. लोग दिल्ली से एक ही दिन में दोनों धार्मिक स्थलों के दर्शन कर वापस लौट सकेंगे. कुमार विश्वास ने कहा कि राजस्थान से मेरा पुराना नाता है. आगे उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के सामर्थ्य, धन और लोकप्रियता से कुछ नहीं होता. जब बाबा तय करते हैं तभी बाबा आपको दर्शन के लिए बुलाते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार ताजमहल से ज्यादा लोग राम मंदिर, वृंदावन दर्शन और खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए आ रहे हैं.

युवाओं का आध्यात्मिकता के प्रति रुझान बढ़ा है. गौरतलब है कि दिल्ली की रोहिणी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर की उड़ान होगी और खाटूश्यामजी के 52 बीघा पार्किंग में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होगी. इसके बाद खाटूश्यामजी में दर्शन के बाद हेलीकॉप्टर सालासर के लिए रवाना होगा. जहां श्रद्धालुओं के दर्शन के बाद हेलीकॉप्टर दिल्ली के लिए रवाना होगी. इस दौरान श्रद्धालु नाश्ता, खाना और कुछ देर आराम भी कर सकेंगे.

Advertisements
Advertisement