सीकर: के कोतवाली थाना इलाके में धर्माणा चौकी से 200 मीटर दूर दिनदहाड़े शादीवाले घर से 16 लाख की नगदी और 25 तौला सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. जिस दौरान चोरी हुई उस वक्त परिवार के लोग घर से करीब 3-4 किलोमीटर दूर रिसोर्ट में शादी के कार्यक्रमों में थे.जब वह घर पर आए तो उन्हें चोरी का पता चला.चोरी की घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है.
चोरों ने सीकर में रामपुरा रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी वार्ड नंबर 23 में हरिचंद्र नेभनानी के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उनके बेटे लक्ष्य की आज शादी है. शादी समारोह के कार्यक्रम सीकर के सांवली रोड पर कॉमर्स कॉलेज के सामने स्थित कल्याणम रिसोर्ट में आयोजित हो रहे हैं.ऐसे में बुधवार को परिवार के सभी लोग वहां पर थे.
देर रात जब परिवार के कुछ सदस्य घर पर आए तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं. गेट का ताला टूटा हुआ था,जिसके पास एक सरिया भी रखा हुआ था. घर के एक कमरे में रखी तिजोरी के ताले टूटे हैं. हरिचंद्र के बेटे छोटे हिमांशु ने बताया कि चोर तिजोरी में से 16 लाख नगद और 25 लाख रुपए के जेवरात चोरी करके ले गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट भी दी है.
बता दें कि जिस मकान में चोरी की वारदात हुई वह मकान आबादी इलाके में स्थित है. मकान मालिक की सीकर में बड़ी बेकर्स शॉप है. इनके घर के आसपास भी काफी मकान है. लेकिन मकान को सूना देखकर चोरों बुधवार के दिन ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. अंदेशा है कि दीवार फांदकर चोर घर में घुसे हो. मकान में और जगह भी रुपए रखे हुए थे,लेकिन चोरों ने उन्हें छेड़ा तक नहीं. जहां चोरी की वारदात हुई, वहां से धर्माणा पुलिस चौकी भी करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित है.
इधर दुर्गा कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में सीकर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है. जो अब आरोपियों की तलाश कर रही है.