सीकर: होटल के बाहर चाय पी रहे युवक के पास मिला अवैध देसी कट्टा और कारतूस, आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार

सीकर: जिले के बलारा थाना पुलिस ने अवैध देसी कट्टा और चार कारतूस के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बलारा थाना अधिकारी नेकीराम ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि चौधरी होटल के बाहर एक युवक हथियार लेकर बैठा है. इसके बाद पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची तो होटल के बाहर एक युवक चाय पी रहा था. पुलिस ने होटल के बाहर चाय पी रहे युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कपिल देव (26) पुत्र श्री चंद जाट निवासी बलवंतपुरा नवलगढ़ जिला झुंझुनूं बताया.

बाद में पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास एक देसी कट्टा और चार कारतूस मिले. युवक के पास मिले कारतूस में से दो कारतूस जिंदा थे और दो खाली थे. आरोपी ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि देसी कट्टा उसके पास काफी दिनों से था और उसे किसी को देना था. चाय के होटल के बाहर वह किसी के इंतजार में था.

इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध देसी कट्टा और कारतूस के साथ ही उसकी मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली. पुलिस आरोपी कपिल देव से अवैध हथियार को लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisements
Advertisement