सीकर: सुंदरपुरा में राजकीय सम्मान के साथ पुलिस जवान का हुआ अंतिम संस्कार, धौलपुर में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से हुई थी मौत

सीकर: जिले के पलसाना इलाके के सुंदरपुरा गांव निवासी पुलिस कांस्टेबल का शुक्रवार शाम को राजकीय सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया. रानोली थानाधिकारी सीआई राजेश कुमार ने बताया कि सुंदरपुरा निवासी जीवणराम गुर्जर (44) पुत्र गोरूराम गुर्जर राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर था और वर्तमान में धौलपुर में सेवारत था.

गुरुवार को ड्यूटी के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी. शुक्रवार दोपहर बाद मृतक कांस्टेबल जीवणराम का शव गांव पहुंचा, तो घर पर कोहराम मच गया. बाद में शाम को राजकीय सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया. ‌

इस दौरान पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी. थानाधिकारी राजेश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पुलिस कर्मी को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. ‌

Advertisements
Advertisement