सीकर: पलसाना कस्बे के खंडेला रोड पर सोमवार रात दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई. शव को पलसाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जानकारी के अनुसार खंडेला रोड पर गढ़वालों की ढाणी के पास दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार अमरपुरा अलोदा निवासी शंकर लाल गुर्जर (45) पुत्र बनाराम गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस दौरान वह काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा. बाद में वहां से गुजर रही रोडवेज की एक बस के स्टाफ ने उसे पलसाना अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस को मौके पर फिलहाल एक ही बाइक मिली है. वहीं दूसरी बाइक के टूटे हुए पार्ट्स मौके पर मिले हैं. पुलिस दूसरी बाइक की तलाश कर रही है. परिजनों ने बताया कि शंकरलाल सरकारी शिक्षक था और रेटा स्कूल में सेवारत था. शिक्षक की मौत की सूचना के बाद अस्पताल में काफी लोगों की भीड़ लग गई.