पलसाना: सीकर जयपुर राष्ट्रीय रजमार्ग 52 पर अखेपुरा टोल बूथ के पास सोमवार सुबह रोडवेज की एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा टकराई. हादसे में रोडवेज बस में सवार 17 यात्रियों को चोटें आई हैं. घायलों को उपचार के लिए पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार जयपुर से पिलानी जा रही रोडवेज की एक बस अखेपुरा टोल बूथ से पहले सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई. ट्रेलर में भारी मशीनरी रखी हुई थी. हादसे में रोडवेज बस में सवार मुकेश शर्मा, रोहिताश जाट, सुरेश कुमार, रतन सिंह, ओम सिंह राठौड़, पिंटू जाट, हरि नारायण मीणा, भंवरलाल कुमावत, शोभित, मोहित शर्मा, माया देवी, गीता देवी, ओमवती, सुनीता देवी, दीपक कंवर, संगीता देवी एवं अनीता देवी घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रानोली पुलिस ने घायलों को पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल हुए लोगों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे के बाद रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया.
रानोली थानाधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया- रोडवेज बस जयपुर से पिलानी की तरफ जा रही थी. पलसाना-अखेपुरा टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई. बस सवार मुकेश कुमार, सुनीता कुमावत, भंवरलाल, सुरेश कुमार सहित कुल 17 लोग घायल हो गए, जिन्हें पलसाना हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
ट्रक में किसी प्लांट के लिए भारी मशीनरी ले जाई जा रही थी. ड्राइवर ने टोल प्लाजा के पास ट्रक को सड़क किनारे रोका हुआ था, जिसके चलते यह हादसा हो गया. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन के जरिए साइड में करवा दिया.