सीकर: शहर के पालवास चौराहे के पास एक खाली प्लॉट के पीछे मजदूरी करने वाले युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान झालावाड़ निवासी 30 वर्षीय रंगलाल भीर के रूप में हुई है, जो दो जुलाई को मजदूरी के लिए सीकर आया था। वह पिछले दो दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने पांच जुलाई को थाने में दर्ज करवाई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक का शव बरामद कर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक की मौत किसी अप्राकृतिक कारण से तो नहीं हुई।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रंगलाल के परिवार के कई अन्य सदस्य भी सीकर में मजदूरी करते हैं। घटना से मृतक के परिवार और इलाके में शोक और चिंता का माहौल है। स्थानीय पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।