सीकर: राज्य स्तरीय पशु मेले में ‘सिंघम’ भैंसा बना आकर्षण का केंद्र, दूर-दराज से उमड़े पशुपालक

सीकर: जिले के निकट बेरी गांव में आयोजित राज्य स्तरीय पशु मेला लगातार अपनी रौनक बढ़ा रहा है. इस मेले में राजस्थान के सीकर, चूरू, झुंझुनू, नागौर, बीकानेर, अलवर और जयपुर समेत कई जिलों से बड़ी संख्या में पशुपालक और किसान अपने पशुओं के साथ पहुंचे हैं. मेले में जहां ऊंट, घोड़े और अन्य पशुओं की खरीद-फरोख्त हो रही है, वहीं एक खास भैंसा ‘सिंघम’ सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस मेले में भदवासी गांव के किसान सुल्तान फगड़िया का गहरे काले रंग का चमकदार मुर्रा नस्ल का भैंसा मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस भैंसे का नाम सिंघम है जो इसके नाम के अनुरूप ही है.

Advertisement1

वजन लगभग 11 क्विंटल 21 किलोग्राम है
अपनी सुगठित कद-काठी और छोटे गोल सींगों से यह मेले में आ रहे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, सिंघम की लंबाई लगभग 10 फीट 5 इंच, ऊंचाई 5 फीट 3 इंच और वजन लगभग 11 क्विंटल 21 किलोग्राम है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके एक वीर्य (Semen) की कीमत 2400 रुपये है. जिससे अब तक कई भैंसों का प्रजनन किया जा चुका है.

पिता को खरीदा था 25 करोड़ में
भैंसे सिंघम की देखभाल करने वाले डॉ. मुकेश दूधवाल बताते हैं कि भैंसे सिंघम की मां भी एक बार में 24 लीटर दूध देती है. सिंघम के पिता का नाम भीम बुल है, जो जोधपुर के एक पशुपालक का था और हाल ही में अजमेर पशु मेले में एक सीमेन कंपनी ने 25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उसे खरीदा था. इसलिए पिता भीम बैल की कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेटे सिंघम की कीमत करोड़ों में है. सिंघम को पहली बार पशु मेले में लाया गया है. इसका खाना भी काफी हैवी और अलग होता है.

Advertisements
Advertisement