सीकर: जिले के पाटन क्षेत्र के पास डोकन गांव स्थित माइंस में मंगलवार शाम को हुए भूस्खलन हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी. घटना के बाद पीड़ित परिजनों द्वारा मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर बुधवार शाम तक धरना दिया जा रहा था. प्रसाशन और परिजनों के बीच मांगों को लेकर सहमति बनने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार शाम पांच बजे के करीब 300 फीट ऊंचाई से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया था. जिससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे. इसके अलावा कई मशीनरी भी मलबे के नीचे दब गई थी. हादसे में गणेश्वर निवासी लक्ष्मण सिंह (45) पुत्र पाबूदान सिंह व यूपी के बिजनौर निवासी सुरेंद्र सिंह (35) पुत्र अमर सिंह की मौत हो गई थी.
इसके अलावा बिहार निवासी नीतीश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. बुधवार सुबह मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग को लेकर धरना देकर बैठ गए.
दोपहर बाद चार बजे के करीब प्रशासन और मृतकों के परिजनों के बीच मांगों को लेकर सहमति बनने के बाद धरना हटा लिया गया. समझौते के अनुसार खान मलिक की ओर से मृतक लक्ष्मण सिंह के आश्रितों को 30 लाख रुपए और सुरेंद्र के परिजनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. मांगों को लेकर सहमति बनने के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए हैं.