Vayam Bharat

सिक्किम के एकमात्र विपक्षी विधायक ने पार्टी छोड़ी, सत्ताधारी SKM में शामिल हुए

सिक्किम में अब एक भी विपक्षी विधायक नहीं रह गया है. विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के इकलौते विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) में शामिल हो गए हैं. SKM के पास अभी 30 विधायक हैं. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी.

Advertisement

इसी साल 19 अप्रैल को सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. 2 जून को आए नतीजे में SKM ने 32 में से 31 सीटें जीती थीं. 25 साल सत्ता में रही सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) को एक सीट मिली थी.

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने दो सीटों से जीत हासिल की थी, जिसमें से उन्होंने एक सीट छोड़ दी. तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी राय ने भी चुनाव जीता था, उन्होंने भी अपनी सीट छोड़ दी है. 32 सीटों वाली विधानसभा में अब 30 सत्ताधारी पार्टी के विधायक हैं.

सीएम ने खुद दी लाम्था के SKM में शामिल होने की जानकारी
सीएम तमांग ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘मुझे आज अपने सरकारी आवास मिंटोकगांग पर 23-सियारी विधानसभा सीट से विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था से मिलकर खुशी हुई. वे अब आधिकारिक तौर पर हमारे SKM परिवार में शामिल हो गए हैं.

तमांग ने बताया कि लाम्था ने अपने विधानसभा क्षेत्र के हितों से जुड़ी चिंताएं जाहिर की थीं. उन्होंने कहा कि एक व्यापक विकास योजना के हिस्से के रूप में अब इस निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को हल किया जाएगा. हालांकि एसकेएम में शामिल होने के बाद अब तक लाम्था की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

एसकेएम में शामिल होने की अटकलें पहले से थी
हाल ही में हुए सिक्किम विधानसभा चुनाव में SKM और SDF ने 32-32, वहीं भाजपा ने 31 उम्मीदवार उतारे थे. कांग्रेस ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था. सिटिजन एक्शन पार्टी-सिक्किम ने 30 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे. SKM ने 31 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि विपक्ष की ओर से SDF के कैंडिडेट लाम्था जीतने वाले एकमात्र थे. उन्होंने एसकेएम के वरिष्ट नेता और शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा को 1314 वोट से हराया था.

विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से लाम्था के SKM में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि इस बारे में सवाल पूछे जाने पर लाम्था ने कहा था कि मैं लोगों से परामर्श करने के बाद ही इसपर फैसला लूंगा.

वर्तमान में सिक्किम विधानसभा में केवल 30 सदस्य
32 सीट वाली सिक्किम विधानसभा में वर्तमान में 30 सदस्य हैं. सोरेंग-चाकुंग विधानसभा सीटे मुख्यमंत्री तमांग और नामची-सिंघीथांग सीट से उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय के इस्तीफे के बाद 2 सीटें खाली हैं. दो विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले सीएम तमांग ने रेनॉक सीट से विधायक बने रहने का फैसला लिया और सोरेंग-चाकुंग विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया.

Advertisements