Vayam Bharat

मनमोहन सिंह के निधन पर खेल-फिल्म जगत की हस्तियों की ‘चुप्पी’, अभिषेक बनर्जी ने उठाए सवाल।।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर घमासान मचा हुआ है. अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्म और खेल हस्तियों की चुप्पी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि खेल और फिल्म जगत की हस्तियां पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि देने के मामले पर चुप रहे.

Advertisement

अभिषेक बनर्जी ने डॉ मनमोहन सिंह को देश के महानतम राजनेता करार देते हुए कहा कि उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है, हालांकि खेल और फिल्म जगत की हस्तियां पूरी तरह से उनके निधन पर चुप रहीं. शायद उन्हें सरकार की प्रतिक्रिया से भय था.

उन्होंने कहा कि फिल्म और खेल जगत की हस्तियों को प्रायः ही रोल मॉडल माना जाता है. लेकिन वे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर पूरी तरह से चुप्पी बनाए रखें. यह बहुत ही निराशाजनक और चौंकाने वाला है.

खेल-फिल्म जगत की हस्तियों की चुप्पी पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के निधन को स्वीकार करने में उनकी अनिच्छा उनकी जिम्मेदारी, ईमानदारी और प्राथमिकताओं पर सवाल उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इन हस्तियों की चुप्पी सरकार की प्रतिक्रिया के डर है. इन तथाकथित ‘आइकॉन’ में से कई का राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप रहना उनका आदर्श बन गया है.

बता दें कि 92 वर्षीय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर देश-विदेश की हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. शनिवार को देश और विदेश की गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

किसान आंदोलन और मणिपुर हिंसा पर भी रहे चुप

तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट किया कि ये वही लोग सीएए-एनआरसी आंदोलन, किसान विरोध और मणिपुर में हिंसा जैसे मामले पर भी चुप हैं. ये वे लोग हैं, जो जनता की प्रशंसा के बाद लोकप्रिय हुए हैं और जब देश को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तो वे चुप्पी साध लेते हैं. उन्हें किसी खास का महिमामंडन करने की जगह देश और समाज के लिए योगदान देने वालों का सम्मान करना चाहिए.

बता दें कि इसके पहले कांग्रेस डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और उनकी स्मृति में स्मारक नहीं बनाए जाने को लेकर सरकार पर निशाना साध चुकी है, हालांकि सरकार की ओर कहा गया है कि मनमोहन सिंह की स्मृति में दिल्ली में स्मारक बनाए जाएंगे.

Advertisements