मणिपुर पर चुप्पी, टैरिफ पर जवाब नहीं – कांग्रेस का बीजेपी पर तानाशाही का आरोप…

वक्फ संशोधन बिल संसद से दोनों से पारित हो चुका है. हालांकि, विपक्ष के हमले लगातार जारी हैं. कांग्रेस सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रही है कि उसे सदन में बोलने का उचित मौका नहीं दिया जा रहा है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सदन में जब सरकार की आलोचना का वक्त आता है तो सरकार सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है. कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर स्थगन प्रस्ताव की मांग की थी लेकिन इस पर चर्चा नहीं की गई. बीजेपी सरकार सदन में किसी भी नियम और कानून का पालन नहीं कर रही है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही और लोकतंत्र की हत्या कर रही है.

Advertisement

कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, विदेश मंत्रालय कभी सदन में चर्चा को तैयार नहीं होता. अमेरिका के 27 परसेंट टैरिफ को लेकर भारत सरकार ने अपनी मंशा अभी तक साफ नहीं की है. क्या प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के सामने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की बात उठाई? देश ये जानना चाहता है. चीन की इकोनॉमी भारत से बहुत बड़ी हो चुकी है और हमारे विदेश मंत्री सिर्फ उनके साथ केक काटते हैं.

राहुल गांधी को चंद मिनट बोलने की इजाजत मिली

गौरव गोगोई ने कहा, पूरे बजट सत्र के दौरान एक महीने में राहुल गांधी को कल चंद मिनट बोलने की इजाजत दी गई. मणिपुर पर 3 घंटे चर्चा के लिए दिया गया था लेकिन चर्चा नहीं की गई. चर्चा का वक्त था आज भी लेकिन चर्चा नहीं की गई. वक्फ बिल को लेकर विपक्ष के जो सवाल थे, उनका सरकार उत्तर नहीं दे पाई. साल 2013 में वक्फ को लेकर जो संशोधन आया था, तब भाजपा ने क्यों समर्थन किया था.

वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में फासिस्ट विचारधारा है. सदन में विपक्ष की भूमिका भी सत्ताधारी दल ही निभा रहा है. राज्यसभा सुबह 4:00 बजे तक चलाई गई. विपक्ष के सभी लोगों को रात भर जगाकर रखा गया. मणिपुर पर चर्चा करने से सरकार बचती रही. कांग्रेस पार्टी के पास 3 घंटे चर्चा के लिए समय था लेकिन चर्चा नहीं की गई.

अनुराग ठाकुर आजकल बेरोजगार हैं

प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तानाशाही रवैया अपना रही और लोकतंत्र की हत्या कर रही है. अनुराग ठाकुर आजकल बेरोजगार हैं और उन्हें ही बुलडोजर चलाने की इजाजत दे दी जाती है. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर लोकसभा में बेबुनियाद आरोप लगाए. सदन नियम और परंपरा से चलता है.

उन्होंने कहा, जब कोई सदस्य सदन में मौजूद न हो तो उनके बारे में आरोप नहीं लगाए जाते है. बिना सेंस ऑफ हाउस का सदन चलाया गया और बिल पास किया गया. प्रधानमंत्री मणिपुर को लेकर इतना घबराते हैं कि थाईलैंड जाते समय मणिपुर के ऊपर से गुजरे होंगे और हवाई जहाज में भी अपनी आंखें बंद कर ली होंगी.

Advertisements