Vayam Bharat

साइलेंट किलर बनता अटैक! टेबल पर बैठे-बैठे लुढ़क गया युवक

अशोकनगर: अशोकनगर जिले के चंदेरी में एक 24 साल के युवक की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. घबराहट होने के कारण युवक अपना इलाज कराने डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचा था, जहां बाहर टेबल पर बैठकर वह डॉक्टर का इंतजार कर रहा था. तभी अचानक साइलेंट अटैक आने से उसकी मौत हो गई और और वह टेबल के नीचे गिर गया. साइलेंट अटैक आने से युवक की मौत की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

Advertisement

साइलेंट अटैक से युवक की मौत
दरअसल यह पूरा मामला अशोकनगर जिले के चंदेरी तहसील का बताया जा रहा है. जहां 24 वर्षीय शाहरुख मिर्जा को रविवार को घबराहट महसूस हुई. इसके बाद सोमवार को वह चंदेरी अस्पताल कैंपस में डॉक्टर पंकज गुप्ता के पास इलाज कराने पहुंचा. इस बीच में डॉक्टर के इंतजार में बाहर रखी टेबल पर बैठ गया, तभी अचानक उसे साइलेंट अटैक आया और वह जमीन पर गिर गया. लोगों ने उसे गिरते हुए देखा तो दौड़कर उसके पास पहुंचे. तभी डॉक्टर ने शाहरुख का चेकअप किया तो वह मृत पाया गया. हालांकि डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि, ”युवक को अस्पताल ले जाकर सीपीआर दिया गया था, ऑक्सीजन की बोतल भी लगाई थी. लेकिन बह बच नहीं सका.”

क्या होता है साइलेंट अटैक

बता दें कि साइलेंट अटैक के मामले युवाओं में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसका प्रमुख कारण खानपान, लाइफस्टाइल और व्यायाम न करना है. साइलेंट अटैक को आम भाषा में साइलेंट इस्केमिया के नाम से भी जाना जाता है. हार्ट अटैक में जहां सीने में दर्द होता है वहीं साइलेंट अटैक में ऐसा कुछ नहीं होता और व्यक्ति की अचानक मौत हो जाती है. साइलेंट अटैक से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण डाइट है. अपने खानपान में हरी सब्जियां खाइए, छिलके वाली दाल और मौसमी फल शामिल करें. साथ ही समय समय पर अपने ब्लड प्रेशर का भी चेकअप करवाते रहें.

Advertisements