बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, कांग्रेस बोली-भाजपा के राज में महिलाएं असुरक्षित

कांकेर । प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार, दुष्कर्म एंव सामुहिक दुष्कर्म की बढ़ती घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ मौन धरना प्रदर्शन कर जिला कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल के नाम पर एस.डी. एम.मारबल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 09 माह के भाजपा सरकार के राज में छत्तीसगढ़ में महिलायें असुरक्षित हो गयी है.

Advertisement1

रोज-रोज प्रदेश में कहीं न कहीं सामूहिक बलात्कार की घटना हो रही है और सरकार मुखदर्शक बनी हुई हैं. इस लचर कानून व्यवस्था से महिलाए अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला मुख्यालय कांकेर के पुराने बस स्टैण्ड में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन प्रदर्शन किया.

और बताया कि -01. राजधानी में महिलायें सुरक्षित नहीं है. रायपुर नया बस स्टैण्ड में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है. दूसरे दिन रिपोर्ट लिखा गया उसमें भी सामूहिक दुष्कर्म को नकार दिया गया. बलात्कार का रिपोर्ट लिखा गया, यहां भी पुलिस अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें बचाने में लगी है.

02. महिलायें खुले में बाहर निकलने में भयभीत हो रही है. बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर से लेकर राजधानी रायपुर में भी महिलायें खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार जिसे इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करवाना चाहिये, वह बलात्कार जैसी घटनाओं को भी छुपाने और अपराधियों को बचाने का काम कर रही है.

03. अभी तक 8 माह में प्रदेश में महिलाओं के प्रति 3094 अपराध हुये है तथा 600 से अधिक बलात्कार की घटना हुई है.

04. भिलाई के डीपीएस स्कूल में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना हो गयी. बिना एफआईआर के एसपी ने घटना को नकार दिया, जबकि पास्को एक्ट में प्रावधान है कि ऐसी कोई घटना होने पर पहले एफआईआर होना चाहिये उसके बाद जांच होनी चाहिये.

05. रायगढ़ के पुसौर में एक आदिवासी महिला के साथ 14 लोगों ने दुराचार किया, पुलिस रिपोर्ट लिखने में बहानेबाजी कर रही थी, मीडिया में दबाव के बाद रिपोर्ट लिखा गया.

06. कोण्डागांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुराचार हो गया, 20 दिन तक रिपोर्ट नहीं लिखी गयी.

07. जशपुर के एक नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार हो गया.

इस तरह प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म के मामले में प्रदेश के भाजपा सरकार मुखदर्शक बनी हुई है. प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है और महिलाए डरी सहमी हुई हैं. मौन प्रदर्शन में मुख्य रूप से बीरेश ठाकुर, तरेंद्र भंडारी, सुनील गोस्वामी,नरेंद्र यादव, हेमनारायण गजबल्ला, याशीन करानी, रोमनाथ जैन, मनोज जैन, रोहिदास शोरी, मकबूल खान, मिथलेश शोरी, यास्मीन खान,रोशन आरा, हेमलाल नाग,अजय रेणु, नरेश बिछिया, मतीन खान, खोमेंद्र उइके, गफ्फार मेमन, रमाशंकर दर्रो, विनय सिंह ठाकुर, शिवांकित,अजय ठाकुर, सुरेश नाग,महेंद्र नायक,शदाब खान,शेष गजबिये, चमन,दीपक शोरी, आनंद चौरसिया, हुस्ना बेगम, मृदुला भास्कर, दिनेश पटेल,रानू सेन, संतोष शिंदे,सत्यार्थ करायत, इशहाक अहमद खान, सूरज सोनकर,अजय भासवानी तौहीद खान,लतीफ लोमेन्द्र यादव, शिवभान सिंह, मुकेश दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement