देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि इन दो दिनों में भले ही सोना 900 रुपए सस्ता हुआ हो, लेकिन चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई है. दो दिनों में चांदी दिल्ली में 4500 रुपए प्रति किलोग्राम टूट चुकी है. जिसका कारण इंडस्ट्रियल डिमांड में कमी और फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत ना मिलना है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमतें और दबाव में रह सकती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर के दाम कितने हो गए हैं.
कितना सस्ता हुआ सोना
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 400 रुपए गिरकर 97,620 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले बाजार सत्र में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 98,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड शुक्रवार को 300 रुपए गिरकर 97,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 97,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वैसे दो दिनों में सोने की कीमतों में 900 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
दिल्ली में चांदी क्रैश
सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमतों में भी लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही और शुक्रवार को चांदी 2,500 रुपए गिरकर 1,09,500 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई. पिछले बाज़ार बंद के समय यह सफ़ेद धातु 1,12,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम दो दिनों में 4500 रुपए सस्ता हो चुका है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में नरमी के चलते सोने में कमजोरी रही, जो 3,290 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहा. वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 0.12 प्रतिशत बढ़कर 3,294.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया. न्यूयॉर्क में हाजिर चांदी 0.75 प्रतिशत गिरकर 36.44 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
क्या कह रहे हैं जानकार?
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व के लगातार आक्रामक रुख और निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती के कोई संकेत न मिलने के दबाव के बीच आई है, जिससे सुरक्षित निवेश के लिए धारणा कमजोर हुई है. उन्होंने कहा कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने में गिरावट जारी रही और साप्ताहिक आधार पर यह गिरावट के साथ बंद होने वाला है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि यह गिरावट हेवन डिमांड में ओवरऑल कमी और अमेरिकी डॉलर में मजबूत सुधार के कारण है, जो इस सप्ताह अब तक 2 फीसदी से अधिक की वृद्धि के साथ नौ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कीमती धातु अनुसंधान के विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, औद्योगिक धातुओं में गिरावट के बीच चांदी की कीमतें सुस्त रहीं, जबकि वैश्विक टैरिफ अनिश्चितताओं के कारण बाजार सहभागी सतर्क बने हुए हैं.
मोदी ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को 4.25-4.50 प्रतिशत के दायरे में स्थिर रखा है, और इस फैसले के बाद अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों ने सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया है. बाजार सहभागियों का ध्यान अमेरिकी नॉन-एग्री सैलरी आंकड़ों पर रहेगा. उन्होंने कहा कि टैरिफ के संबंध में कोई भी अपडेट बाद में दिया