नई दिल्ली से न्यूयॉर्क तक चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अगर बात भारत की करें तो करीब दो हफ्तों में चांदी के दाम में 8.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो डॉलर इंडेक्स में तेजी की वजह से चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. दूसरी ओर चीन ने जब से गोल्ड की खरीद ना करने की बात कही है, उसका असर चांदी की कीमत में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को भी चांदी की कीमत में 1800 से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आइए देखते हैं कि देश के बाजार में चांदी के दाम कितने हो गए हैं.
चांदी की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार चांदी के दाम में कारोबारी सत्र के दौरान 1,861 रुपए की गिरावट देखने को मिली. आंकड़ों की बात करें तो दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर चांदी के दाम 1500 रुपए की गिरावट के साथ 88,520 रुपए पर कारोबार कर रही है. खास बात तो ये है कि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 88,161 रुपए प्रति किलोग्राम पर भी पहुंची. वैसे आज चांदी 89,100 रुपए पर ओपन हुई थी. एक दिन पहले सोमवार को बाजार बंद हुए थे तो चांदी के दाम 90,022 रुपए प्रति किलोग्राम थे.
दो हफ्तों में 8 फीसदी से ज्यादा टूटी चांदी
अगर बात दो हफ्तों की करें तो चांदी 8 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी है. वास्तव में 29 मई को चांदी के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 96,493 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी. उसके बाद आज चांदी 88,161 रुपए प्रति किलोग्राम के लोअर लेवल पर आ गई. इसका मतलब है कि चांदी के दाम में करीब दो हफ्तों में 8.63 फीसदी यानी 8,332 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो चुकी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में चांदी के दाम में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
कितनी आ चुकी थी तेजी
29 मई को चांदी के दाम 96,493 रुपए प्रति किलोग्राम थे. तब तक मौजूदा साल में चांदी के दाम 20,244 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका था. इसका मतलब है कि करीब 5 महीने में चांदी ने निवेशकों को 26.50 फीसदी का रिटर्न दे चुका था. वहीं मौजूदा समय की कीमतों से तुलना करें तो चांदी के दाम मौजूदा साल में करीब 16 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. इसका मतलब है कि चांदी की कीमत में 11,912 रुपए का इजाफा हो चुका है.
विदेशी बाजारों में चांदी के दाम
अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमेक्स बाजार में सिल्वर फ्यूचर की कीमत में 2 फीसदी कर गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 29.25 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. खास बात तो ये है कि सिल्वर के दाम 29 मई को 32.75 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गए हैं. तब से इसमें 3.27 डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इसका मतलब है कि चांदी रिकॉर्ड हाई से करीब 11 फीसदी गिर चुकी है. सिल्वर स्पॉट के दाम में भी गिरावट देखी जा रही है. सिल्वर स्पॉट के दाम अमेरिका में 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 29.19 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.
चीन और अमेरिका की वजह से टूट रहे दाम
अमेरिका में नॉन एग्री पेरोल डाटा आया है. जिसकी वजह से ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है. जिसका असर डॉलर इंडेक्स में देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में डॉलर इंडेक्स 105.26 पर पहुंच गया है. मौजूदा साल में डॉलर इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. यही कारण है कि चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
वहीं दूसरी तरफ चीन ने करीब 18 महीने के बाद गोल्ड रिजर्व में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. इसका मतलब है कि चीन अब अग्रेसिवली गोल्ड की खरीदारी नहीं करेगा. जिसकी वजह से डिमांड असर देखने को मिलेगा और कीमतें टूटेगी. बीते तीन दिनों से लगातार गोल्ड के दाम गिर रहे हैं. जिसका असर चांदी की कीमतों में भी देखने को मिल रहा है.