राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला निवासी एक व्यवसाई ने मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ के दरबार में ऐसी भेंट दी कि लोग हैरान रह गए. अपनी एक मन्नत पूरी होने पर उन्होंने 56 भोग के साथ चांदी का बनाया हुआ हुआ पेट्रोल पंप भेंट किया. दरअसल, व्यवसाई के पुत्र ने पेट्रोल पंप लगाने के लिए आवेदन किया था लेकिन कई परेशानियों के चलते सफलता नहीं मिल पाई थी. इस पर उन्होंने सांवलिया सेठ के दरबार में आकर मन्नत मांगी कि उनका इच्छित कार्य पूरा हो जाएगा तो सांवरिया सेठ को छप्पन भोग के साथ ही चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप की छवि भी भेंट करेगा.
मन्नत मांगने के कुछ ही दिनों के बाद ठाकुर जी ने उनकी इच्छा पूर्ण कर दी और बड़ी सादड़ी क्षेत्र में सांवरिया फिलिंग स्टेशन के नाम से हाल ही इसका विधिवत शुभारंभ कर दिया. जिसके चलते सांवलिया सेठ के दरबार में मांगी गई मन्नत पूरी होने पर परिवारजन चांदी से बने हुए पेट्रोल पंप की छवि लिए डी जे के साथ नाचते गाते नगर का भ्रमण करते हुए ठाकुर जी के मंदिर में पहुंचे. उन्होंने ठाकुर जी को छप्पन भोग धराकर चांदी से बने पेट्रोल पंप की छवि भेंट की तो समूचा पंडाल सांवरिया सेठ के जयकारों से गुंजायमान हो गया. इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025