बागपत: ट्रेन में सीट विवाद ने ली युवक की जान, बेरहमी से पिटाई के बाद स्टेशन पर फेंका

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां ट्रेन में सीट को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। मृतक की पहचान दीपक यादव के रूप में हुई है, जो खेकड़ा कस्बे का रहने वाला था और दिल्ली के भगीरथ पैलेस में नौकरी करता था।

जानकारी के मुताबिक दीपक रोजाना शामली-पैसेंजर ट्रेन से अपने घर लौटता था। लेकिन इस बार सफर मौत का सफर बन गया। ट्रेन में सीट को लेकर उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया। आरोप है कि राहुल बाबा और उसके साथियों ने दीपक को ट्रेन में बुरी तरह पीटा और मरणासन्न हालत में स्टेशन पर फेंककर फरार हो गए।

परिजन दीपक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा था। कुछ दिन पहले दीपक के दोस्तों और राहुल बाबा के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके चलते दीपक को निशाना बनाया गया।

घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला जीआरपी को सौंप दिया है। जीआरपी सीओ श्वेता आशुतोष ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

इस घटना ने लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के मन में डर का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस जांच में जुटी है और दोषियों को जल्द सजा दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।

Advertisements
Advertisement