लोकसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार ने जानकारी दी कि UGC की वेबसाइट पर 21 संस्थानों को फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है और 2014 के बाद से 12 फर्जी विश्वविद्यालयों को बंद किया गया है. इन संस्थानों की सूची यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है. इसे देखने के लिए ugc.gov.in/universitydetails/Fakeuniversity पर क्लिक करें.
लोकसभा में यह पूछे जाने पर कि क्या आयोग ने इन 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है और सरकार ने इस पर क्या कार्रवाई की है, मंत्री ने जवाब दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है.
की गई कार्रवाई ?
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से अनुरोध किया है कि वे इन 21 फर्जी संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करें. उन लोगों के खिलाफ उचित कदम उठाएं जो स्वयं को विश्वविद्यालय बताकर, डिग्रियां बांटकर और अपने नाम के साथ यूनिवर्सिटी शब्द जोड़कर छात्रों को धोखा दे रहे हैं. इस निर्देश के बाद, 2014 से अब तक 12 फर्जी विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है.
नकली विश्वविद्यालयों की पहचान जारी
सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी अनुरोध किया है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई और फर्जी विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं, जो UGC की सूची में शामिल नहीं हैं, तो उनकी भी जानकारी दें. फेक यूनिवर्सिटी में आंध्र प्रदेश की क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डिम्ड यूनिवर्सिटी, बाइबल ओपेन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, दिल्ली की ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्लॉयमेंट, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय सहित अन्य शामिल हैं.
सरकार ने किया अगाह
इसके अलावा, सरकार ने सोशल मीडिया, UGC की वेबसाइट और अन्य माध्यमों से सार्वजनिक नोटिस जारी कर छात्रों, अभिभावकों और आम जनता को इन फर्जी विश्वविद्यालयों से सावधान रहने के लिए आगाह किया है.
सरकार ने कई स्वयंभू संस्थानों और फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कर्रवाई की है. साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस या चेतावनी भी जारी की गई है, ताकि वे अवैध रूप से डिग्री बांटने की प्रक्रिया बंद करें. देश के सभी फर्जी विश्वविद्यालयों की पूरी सूची UGC की आधिकारिक वेबसाइट (ugc.gov.in/universitydetails/Fakeuniversity) पर उपलब्ध है.