अयोध्या : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से देशभर में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में अयोध्या की महिलाओं ने भी खास अंदाज़ में अपनी खुशी जाहिर की.हाथों में तिरंगा थामे और माथे पर सिंदूर सजाए इन महिलाओं ने नारेबाज़ी करते हुए सेना की वीरता को सलाम किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
महिलाओं ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “भारतीय सेना जिंदाबाद” के नारों के साथ पूरे इलाके को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्या जाने सिंदूर की कीमत, आज भारतीय सेना ने बता दिया कि भारतीय नारी के सिंदूर की कीमत क्या होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष महिलाओं के सुहाग को उजाड़ा था, उसका माकूल जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए दे दिया है.
महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक दृढ़ नेता बताते हुए कहा कि वह ही हैं जिन्होंने सेना को खुली छूट दी और आतंक के अड्डों को जड़ से खत्म करने का साहसिक निर्णय लिया.इस ऐतिहासिक कदम से न केवल देश की सुरक्षा को मजबूती मिली है, बल्कि हर देशवासी का आत्मविश्वास भी बढ़ा है.
स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम तिवारी ने कहा, “आज हर भारतीय महिला का सिर गर्व से ऊंचा है.हमारे जवानों ने बता दिया कि वो सिर्फ सीमाओं की रक्षा ही नहीं करते, बल्कि हमारे सम्मान की भी रक्षा करते हैं.” एक अन्य महिला ने भावुक होकर कहा, “जिस दर्द को पहलगाम की महिलाओं ने सहा, आज सेना ने उनका न्याय दिलाया है.”
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने सीमापार जाकर आतंकी शिविरों को तबाह किया, जिनका संबंध हाल ही में हुए हमले से था.सरकार और सेना के इस संयुक्त निर्णय को देशभर में सराहा जा रहा है.
इस पूरे घटनाक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं है.अयोध्या की महिलाओं की यह भावनात्मक प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि भारतीय समाज के हर वर्ग में देशभक्ति की भावना कितनी गहरी है.
“सिंदूर अब सिर्फ सौभाग्य का प्रतीक नहीं, बल्कि देश की अस्मिता और प्रतिशोध का प्रतीक बन गया है,” अयोध्या की इन महिलाओं की यही भावुक आवाज़ पूरे देश की भावना को व्यक्त करती है.